डॉग को बचाने में गिरा बाइक सवार
गंभीर हालत में लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचा, बोला- चिचोली से खेड़ी जा रहा था
बैतूल। एक बाईक सवार के सामने अचानक कुत्ता आ गया जिससे बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस घटना में बाईक पर सवार युवक घायल हो गया है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी चिचोली शुक्रवार रात 9 से 10 के आसपास अपने परिजनों के यहां चिचोली से खेड़ी जा रहा था तभी रास्ते में रोड पर अचानक ही बाइक के सामने कुत्ता आ गया और बाइक चालक उसे देखकर घबरा गया जिसमें कुत्ते को बचाने के चक्कर में युवक बाइक से अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें उसे चेहरे में गंभीर चोटें आई है।
घटना के बाद राहगीरों ने घायल को उठाकर रोड से एक तरफ किया और उसके बाद इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में बाइक की सहायता से देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।