ढाबे के पास संदिग्ध हालत में मिला चौकीदार का शव
बैतूल। ढाबे के पास संदिग्ध हालत में चौकीदार का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के बगडोना में छतरपुर मार्ग पर मिलन ढाबे के पास एक युवक की सुबह संदिग्ध हालत में में लाश मिली है जानकारी अनुसार युवक वहीं पर बन रहे शेड में चौकीदारी का कार्य करता था। युवक के माता और पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है युवक अपने मामा के पास सारणी में रहता था। मृतक की पहचान प्रवीण पिता हरिचंद्र पाटिल उम्र 34 वर्ष निवासी सारनी जो कि चौकीदार का कार्य करता था के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सारणी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है। युवक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चलेगा।