ढाबे में मिले शव की नही हो सकी शिनाख्तफॉरेंसिक जांच हेतु भोपाल के जाया जाएगा अधजला शव
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चिचंडा के पास ढाबे में मिले शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई। यह तक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक भी शव महिला का है या पुरुष का यह तक नहीं बता पा रहे। उल्लेखनीय है कि शव बुरी तरह से जला हुआ है। वहीं शव के पास ऐसे कोई भी वस्तु नहीं मिली जिससे यह स्पष्ट हो सके की शव मेल है या फीमेल। इस परिस्थिति में बीएमओ अभिनव शुक्ला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए शव को फॉरेंसिक जांच हेतु भोपाल भेजे जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है की ढाबे के बाथरूम में मिले अधजले शव की फॉरेंसिक जांच हेतु भोपाल ले जाने के दौरान एक डाक्टर तथा विवेचना अधिकारी पुलिस अमला भी साथ जाएगा।