ताप्ती उद्गम स्थल में आक्सीजन की कमी दूर करने फायर ब्रिगेड से किया दवा का छिड़काव
मुलताई। इन दिनों पद रही भीषण गर्मी तथा ताप्ती उद्गम स्थल में मछलियों की आक्सीजन की कमी के चलते बड़ी बड़ी मछलियों के मरने की खबरें लगातार सामने आने के बाद सोमवार को नगर पालिका द्वारा फायर ब्रिगेड की सहायता से पोटेशियम पर्मेंगनेट तथा चुने का घोल तैयार कर उद्गम स्थल पर फव्वारे से कृत्रिम रूप से बारिश कर दवाई का छिड़काव किया गया।
ढाई से तीन फीट लंबी है मछलियां
नगर के ताप्ती उद्गम स्थल में विभिन्न प्रजातियों की हजारों की संख्या में मछलियां मौजूद है। वर्तमान में मचलियो की संख्या काफी मात्रा में बढ़ गई। जिससे मछलियां आक्सीजन की कमी के कारण मरने लगी। सोमवार को दावा घाट के पास ढाई से तीन फीट लंबी मछली को नगर पालिका कर्मियों द्वारा बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि उद्गम स्थल पर दूर दराज से ताप्ती तट पर पूजन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे वर्ष भर जारी रहता है।