ताप्ती जन्मोत्सव कार्यक्रम में 855 ने निभाई थी सहभागिता,प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर किया सम्मानित
मुलताई। नगर पालिका प्रांगण में सोमवार को मां ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं,झाकियों में सहभागिता निभाने वाले विद्यार्थियों तथा अन्य को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मां ताप्ती जन्मोत्सव पर स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा चित्रकला, निबंध, वाद विवाद, रांगोली,आरती थाल सजाओ, मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता तथा शामिल हुई झाकियों को पुरुस्कार दिया गया। नगर में 13 झाकियों सहित 855 ने सहभागिता निभाई थी।जिसमे अधिकांश स्कूलों के विद्यार्थी शामिल रहे। निबंध प्रतियोगिता में 90, वाद विवाद में 7, चित्रकला में 105, रांगोली में 80, आरती थाल सजाओ में 19, मां ताप्ती बनो में 41 तथा जनजागरण में 5 सौ एवं 13 झाकियां शामिल हुई थी। सभी प्रतिभागियों को सोमवार को वरीयता के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया साथ ही संतावना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुवात मां ताप्ती जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मां ताप्ती की पूजा अर्चना के साथ हुई।जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा अपना उद्बोधन दिया।तथा मां ताप्ती जन्मोत्सव में सहभागिता के लिए स्कूली बच्चों,शिक्षको तथा नागरिकों द्वारा दिए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व नगर पालिका सीएमओ आर के ईवनाती ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर डाक्टर जी ए बारस्कर, महेंद्र जैन, पंजाब चिकाने, कुसुम मारोती पवार,रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा सहित पार्षदगण व गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।