ताप्ती जी की प्रथम पुलिया से सांडिया तक सीमांकन की मांग सौंपा ज्ञापन
मुलताई। नगर की जीवन रेखा पुण्य सलिला मां ताप्ती जलमार्ग को सदानीरा रखने हेतु नगर युवाओं द्वारा कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस हेतु नगर के समाज सेवियों द्वारा एसडीएम तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपकर ताप्ती जी की प्रथम पुलिया से लेकर डांडिया तक सीमांकन कर जानकारी देने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में बताया कि मां ताप्ती का जलप्रवाह मार्ग प्रथम पुलिया से लेकर आगे पूरी तरह से अस्त व्यस्त है।वही मोक्ष धाम तक अनेकों स्थानों पर अतिक्रमण भी किया गया है। ज्ञापन करता अनीश नायर सहित अन्य ने ज्ञापन में बताया कि प्रथम पुलिया से लेकर सांडिया तक ताप्ती नदी के स्वरूप में विकास करने का निर्णय लेते हुए मां ताप्ती को सदनीरा अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु दर्शाए गए स्थान तक सीमांकन कर जानकारी प्रदान करने की बात कही गई।