ताप्ती तट पर फिर सांडों ने मचाया आतंक: घंटेभर चली लड़ाई में दुकान और वाटर कूलर क्षतिग्रस्त
मुलताई। नगर के पावन ताप्ती तट पर मंगलवार रात करीब 11 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो सांडों के बीच अचानक भीषण लड़ाई शुरू हो गई। दोनों सांडों की जंग इतनी उग्र थी कि उनकी चपेट में ताप्ती तट पर बंद एक नारियल की दुकान आ गई, वहीं मंदिर परिसर के पास लगा वाटर कूलर भी क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के दौरान मौके पर मौजूद माँ ताप्ती ब्रिगेड के युवाओं सहित अन्य नागरिकों ने दोनों सांडों को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन सांड करीब एक घंटे से अधिक समय तक लड़ते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहा।स्थानीय रहवासियों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इन दोनों सांडों के बीच ताप्ती तट पर कई बार आमना-सामना हो चुका है और हर बार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। बावजूद इसके अब तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है।नगरवासियों में रोष है कि प्रशासन शायद किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहा है। लोगों ने मांग की है कि आवारा पशुओं की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि ताप्ती तट जैसे धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
