ताप्ती वार्डवासियों ने पक्की नाली निर्माण को लेकर सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड नंबर 1 के रहवासियों द्वारा वार्ड में पक्की नाली निर्माण के लिए आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुलताई के नाम से उपयंत्री योगेश अनेराव को दिया। इस दौरान वार्ड वासी संजय पंडागरे, मिलिंद लाडूकर, राघवेंद्र रघुवंशी, भूषण चौधरी उपस्थित रहे। ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से वार्ड वासी घर से निकलने वाली गंदे पानी की उचित निकासी हेतु नाली की व्यवस्था नहीं होने से परेशान हैं। कई बार वार्ड वासियों द्वारा वार्ड में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण हेतु तहसीलदार, एसडीएम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुलताई से गुहार लगाई हैं। कई बार आवेदन दिए गए हैं। नाली निर्माण नहीं होने से वार्ड में स्थित घरों से निकलने वाला गंदा पानी वार्ड में के खाली जगहों पर जमा हो जाता हैं। इस जमा गंदे पानी में कई विषैले जीव पनपते हैं जिनके घरों में घुसने की समस्या से वार्ड वासियों को जूझना पड़ता हैं। वार्ड के छोटे छोटे बच्चो को भी उनके गली में खेलते समय इन विषैले जीवों से खतरा बना रहता हैं। इतना ही नहीं ये जमा गंदे पानी की दूषित बदबू भी चलती हैं जिससे गंभीर बीमारी के फैलने की संभावना बनी रहती हैं। कई बार ये जमा गंदा पानी घरों से निकलने वाला गंदे पानी की निकासी के पाइप लाइनों से उल्टा घरों में वापस आ जाता हैं। जिससे वार्ड वासियों के घरों में सीलन आ जाती हैं। इसलिए सभी वार्ड वासियों की मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुलताई से मांग हैं कि वार्ड में स्थाई रूप से पक्की नाली का निर्माण कराया जावे ताकि इन सारी समस्याओं से वार्ड वासियों को निजात मिल सके।