ताप्ती वार्ड के नलों में आ रहा गंदा पानी, वार्ड पार्षद ने बाल्टी में भरकर नपा कार्यालय लाया पानी
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में इन दिनो नलों से गंदा पानी आ रहा है। जिससे वार्ड वासियों की सेहत खराब होने का खतरा पैदा हो गया है। वार्ड पार्षद निर्मला रामा उबनारे ने नलो से आ रहे गंदे पानी को बाल्टी में भरकर नपा कार्यालय लाया गया। बाल्टी में भरा पानी बहुत ज्यादा गंदा नजर आ रहा था। पार्षद ने बताया की जगह जगह से पाईप लाईन फूटी होने तथा घरों से निकलने वाला पानी पीने की पाईप लाईन में मिलता है जो वार्ड में पहुंच रहा है। पार्षद का कहना है की मां ताप्ती उद्गम स्थल में भी घरों से निकलने वाला पानी जा रहा है जिसे रोकने हेतु उचित कदम उठाना आवश्यक है।