ताप्ती सरोवर पर गुरुनानक देवजी के मुलताई आगमन की जानकारी देने बोर्ड का हुआ लोकार्पण

मुलताई। पुण्य सलिला सूर्य पुत्री मां ताप्ती के उदगम स्थल पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहिब जी के आगमन की ऐतिहासिक जानकारी देने वाला बोर्ड नगरपालिका द्वारा परिक्रमा मार्ग के प्रवेश द्वार के समीप लगाया गया है। सोमवार को विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने पूजा अर्चना कर बोर्ड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक श्री देशमुख ने कहा मां ताप्ती का उदगम स्थल होने से जहां मुलताई पौराणिक नगरी के रूप में जानी जाती है। वही मुलताई में गुरु नानक देवजी का आगमन भी हम सब के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। श्री देशमुख ने कहा पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई सिख आस्था नगरी की घोषणा को मूर्तरूप देने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और सब मिलकर पवित्र नगरी के सर्वांगीण विकास को गति देंगें। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश पी एल पवार,मनीष माथनकर ,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जसबीर सिंघ, सरदार कश्मीर सिंघ, नपा सीएमओ आर के इवनाती, सहित सिख समाज की महिला संगत की उपस्थिति रही।