Fri. Oct 4th, 2024

तीन घंटे की मशक्कत के बाद जहरीले कोबरा साप का किया रेस्क्यू


मुलताई। तहसील क्षेत्र के ग्राम मोही में वेयर हाउस के पीछे स्थित खेत के कुएं में बीते चार दिन से नजर आ रहे खतरनाक कोबरा साप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि मोही में संजय परिहार के खेत में स्थित कुएं में कोबरा प्रजाति का नाग होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लगभग तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद साप का रेस्क्यू किया गया। श्रीकांत ने बताया कि लगभग बीस फीट नीचे मुंडेर पर साप चहल कदमी कर रहा था। कुआं सीमेंट कांक्रीट से बंधी होने के कारण साप ऊपर नहीं आ पा रहा था।ऐसे में मोटे रस्से के सहारे किए में जोखिम उठाकर लगभग बीस फीट नीचे लटककर साप के बराबरी तक पहुंचकर साप को टोकनी में रखकर ऊपर खींचकर निकाला गया। साप को बाहर निकलने के बाद उसे पानी पिलाया गया इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर उमड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *