तीन दिन बाद डैम से बाहर निकाला शव,चोर का पीछा करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया था युवक
बैतूल। चोर को पकड़ने गया एक युवक की बैतूल से करीब स्थित गांव ढूंढा बोरगांव के पास बने डैम में डूबने से मौत हो गई। युवक तीन दिन पहले डैम में डूबा था। जिसकी आज (मंगलवार को) तलाश के बाद लाश मिल सकी। इसके बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना कोतवाली थाना इलाके के ढूंढा बोरगांव की है।
बताया जा रहा है कि यहां पिछले 26 तारीख को बोरगांव में किसी घर में एक चोर घुस गया था। इस चोर को देखते ही मोहल्ले वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह आवाज सुनते ही युवक बुधराम एडुपाचे पिता नंदलाल (36) चोर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। चोर का पीछे करते हुए उसे रास्ते में डैम मिला। उसने आव देखा ना ताव वह डैम में कूद पड़ा और डैम पार कर चोर पकड़ने का प्रयास करने लगा।
पाढर चौकी प्रभारी जगदीश रैकवार ने बताया की वह शराब के नशे में होने के कारण डैम पार नहीं कर सका और गहरे पानी में डूब गया। उसकी गांव वालों ने बहुत तलाश की। लेकिन उसकी लाश नहीं मिल सकी। 3 दिन की तलाश के बाद आज बुधराम की लाश डैम से बरामद की गई है। पाढर पुलिस चौकी ने युवक का शव बरामद कर आज जिला अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है। जिसे पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।