तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचा चालक
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों में कई वाहन चालक असमय ही काल के गाल में समा जाते है तो कई सारी जिंदगी अपंगता का दंश झेलने को मजबूर हो जाते है।रफ्तार के कहर का मामला बुधवार दीपक सामने आया जिसमे तेज रफ्तार कर ट्रक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वह तो गनीमत रही की भीषण हादसे के बाद भी कर चालक को खरोच तक नहीं आई, हादसे में कर चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी अनुसार बैतूल निवासी इंद्रसेन सिंह कर से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम मोही के पास तेज रफ्तार कर सीधे सामने चल रहे ट्रक से टकराकर हिचकोले खाते हुए डिवाइडर से भी टकराई।जिससे कर के पीछे का हिस्सा टायर के पास से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कर सामने की ओर से बुरी तरह पिचक गई जबकि ड्रायवर साइड के अगला पहिया स्टेयरिंग राड सहित टूट कर अलग हो गया। वही दूसरी साइड का अगला पहिया फूट गया तथा तौर की डिस्क भी बैंड हो गई। हादसे के बाद कर को थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है। कर चालक द्वारा हादसे में कोई कार्यवाही नहीं करने संबंधी लिखित में दिया है।