तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ा

चिचोली । तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी इस वजह से बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने से उपचार के दौरान अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया वहीं बाइक सवार एक साथी गंभीर रूप से घायल है इसी बीच कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया पुलिस ने सी सी कैमरे की मदद से कार का पता लगा लिया है कार चालक पर कार्रवाई की गई है
जानकारी के मुताबिक चिचोली भगत सिंह वार्ड निवासी सौरभ उर्फ बिट्टू पिता विनायक चढोकार 30 साल एक साथी के इरशाद पिता कल्लु , पेठे कालौनी चिचोली निवासी बाइक से मलाजपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार MP09WM9935 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में सौरभ के सिर पर गंभीर चोट आने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल के बाद नागपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया जिसके कारण घर में मातम पसरा हुआ है । वही एक साथी इरशाद जिला अस्पताल में भर्ती है चिचोली पुलिस ने सड़क हादसे के बाद नगर के में लगे सीसी कैमरे खंगाले इसमें मालीपुरा मे एक मकान में लगे कैमरे में एक्सीडेंट करने वाली कार का पता चल पाया पुलिस ने एम पी 09 डब्लू एम 9935 कर चालक के खिलाफ धारा 281, 225ए,106(1) धारा मे पंजीकृत किया है