Wed. Mar 19th, 2025

तेज रफ्तार कार ने 2 दुधारू भैंसों को मारी टक्कर, दोनो भैंसों की हुई मौत

मासोद। आठनेर मासोद मार्ग पर बिसनुर में गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार चालक ने दो भैंस को जोरदार टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिसनुर निवासी किसान दिवाकर पिता यशवंत धोटे ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे के लगभग मवेशी लेकर पत्नी एवं भाई के साथ घर वापस आ रहा था। लगभग शाम सात बजे मवेशी के साथ आठनेर मासोद मार्ग पार कर रहा था कि आठनेर की ओर से एमपी 02 सी 3568 कार आई और उसने दो भैंसों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों भैंसों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। भैंस मालिक दिवाकर ने कार का नंबर नोट कर लिया था। जिसकी सूचना पुलिस चौकी में देकर लापरवाही पूर्वक कार चला रहे कार चालक की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने की अपील की है। मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि वाहन के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कृषक के पत्नी ने बताया कि दोनों भैंस दुधारू भैस थी। दो समय दूध देती थी। उक्त भैंसो की कीमत लगभग डेढ़ लाख है जिससे हमे आर्थिक नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *