तेज रफ्तार डंपर ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर, 1 की मौके पर हुई मौत 1 गंभीर

मासोद। प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र के ग्राम मासोद में मासोद आठनेर मार्ग पर मंगलवार रात 8 बजे लगभग तेज रफ्तार डंपर चालक ने मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों विद्युत वितरण कंपनी मासोद में आउटसोर्स कर्मचारी बतौर कार्यरत है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी मासोद के वायगाव फीडर मे आउटसोर्स कर्मचारी रामनगर निवासी रामभाऊ कुमरे उम्र लगभग 24 वर्ष एवं शिरडी निवासी दिलीप घोटे उम्र 32 वर्ष मगलवार को इटावा से बिजली उपभोक्ता की सर्विस लाइन ठीक करके मासोद आ रहे थे। इसी दौरान आठनेर की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर क्रमांक रूक्क 48 ॥ 1140 के चालक ने पानी की टंकी के पास जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल चालक दिलीप घोटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे रामभाउ कुमरे गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को मासोद अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर विवेक बारस्कर ने जिला अस्पताल रेफर किया।