तेज रफ्तार वाहन हाईवे पर पलटा, किसी को नहीं आई खरोच!
मुलताई। नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर आए दिनों हादसे घटित होते है।जिनमे कई तो असमय ही काल के गाल में समा जाते है, तो कई जीवनभर के लिए अपंगता का दंश झेलने के लिए बाध्य होते है।
शुक्रवार दोपहर 12 बजे घटित हुए हादसे में महाकाल के दर्शनकर वापस महाराष्ट्र जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन तीन पलटियां खाते हुए चारो पहिए ऊपर होकर पलट गया। आश्चर्य जनक बात यह रही कि गाड़ी में सवार किसी भी यात्री को खरोच तक नहीं आई। हालांकि गाड़ी बुरी तरह से डेमेज हो गई। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी तेज गति में थी, अचानक हाईवे पर कुत्ते और कुछ मवेशी आ गए। जिन्हें बचाने के चक्कर में उसने ब्रेक मारे और ब्रेक लगने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना हो गई। गाड़ी में सवार महाराष्ट्र मोहड़ी निवासी प्रज्वल , गणेश, फूलचंद वाडीवा,भावेश डोंगरे, अमोल, आर्यन, देवदास ने बताया कि भंडारा निवासी अमोल वागरी गाड़ी चला रहा था।गाड़ी में 10 श्रद्धालु सवार थे। सभी महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए थे। दर्शन कर वापस लौटते समय शुक्रवार दोपहर 12 बजे के लगभग मुलताई हाईवे पर महाकाल ढाबे के पास अचानक रोड पर मवेशी आ गए। जिसके कारण ड्राइवर को गाड़ी के ब्रेक मारने पड़े और गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तीन पलटिया खाकर घसटती हुई मेडियम कर्व पर जाकर पलट गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने गाड़ी में फंसे सभी युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला। गाड़ी के एयर बैग खुल जाने के कारण किसी को चोट नहीं आई, वहीं गाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।