Sun. Jan 19th, 2025

तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों पर बरपाया कहर, ग्रामीण अंचलों में 80 प्रतिशत खराब हुई फसले

मासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनुर ,सिरडी,गरव्हा, काजली सहित बारिश तेज हवाओं से प्रभावित खेतों का नायब तहसीलदार डाली रैकवार,आर आई मोहम्मद अजहर खान, पटवारी हेमराज मर्सकोले, कृषि विस्तार अधिकारी दीपक सुगरे, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे, जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे ने किसानों के खेतों में पहुंचकर बारिश तथा तेज हवाओं से बरबाद हुई गेहूं व चने की फसलों का निरीक्षणकिया गया। नायब तहसीलदार ने पटवारी को निर्देश देते हुए कहा कि खराब हुई फसलों का निरीक्षण कर प्रत्येक किसान के खेत में खराब फसल का करे सर्वे, जिन किसानों की फसल खराब हुई वे सभी किसानों का सर्वे कर रिपोर्ट शीघ्र तैयार करे। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद, वायगाव, शिरडी गरव्हा, काजली सहित अन्य ग्रामों में मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश हुई वहीं बुधवार दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ लगभग 2 घंटे बारिश हुई। जिससे खेतों में पक कर तैयार फसल काट कर रखी वह भी खराब हो गई। जो खेतों में खड़ी फसल थी वह भी तेज हवा के कारण आड़ी हो गई।किसानों का कहना है कि इसी प्रकार बारिश होते रही तो शत प्रतिशत गेहूं की फसल एवं चने की फसल खराब हो जाएगी। मासोद के बंडू ठाकुर बिसनुर के जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे, पांडुरंग बारस्कर, केशोराव धोटे ,ललित ठाकरे, राकेश घोड़की, नानू साहू ,ओमकार गवहाड़े ने बताया कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने से खेतों की कटी फसल गीली होने से दाने खराब हो गए एवं खड़ी फसल आड़ी होने से खराब हो गई,जिससे गेहूं की बालियों में भराया दाना खराब हो जाएगा वहीं जिससे किसानो को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि गेहूं के साथ चने,सरसों की खड़ी फसल के दाने जमीन पर झड़ गए जिससे चने व सरसो की फसल भी खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *