Fri. Sep 13th, 2024

दर्जनों साधक मौन साधना में हुए शामिल

मुलताई। गायत्री परिवार द्वारा साधना आंदोलन के अंतर्गत गायत्री प्रज्ञा पीठ सांडिया में जिला समन्वय समिति के मार्गदर्शन पर एक दिवसीय मौन साधना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 65 साधक भाई बहनों ने मौन साधना शिविर में उपस्थित होकर पंचकोशी ध्यान, ओमकार ध्यान, अनुलोम विलोम, सूर्य भेदी प्राणायाम, ज्योति अवधारणा, सोहम साधना, मंत्र जप साधना, प्राणाकर्षण प्राणायाम, सहित विभिन्न ध्यान साधनाओं को नियमित रूप से करने एवं इन ध्यान साधना से लाभ प्राप्त करने के गुरु सीखें। इस एक दिवसीय मौन साधना शिविर में ग्राम सांडिया सहित, मुलताई, सिरसावाडी ,चदोराकला , खड़आमला ,सोनोरा, सोनोली , जामगाव आदि ग्रामों से गायत्री परिवार के भाई बहन युवाओं ने इस साधना का लाभ लिया इस अवसर इस साधना शिविर को संचालित करने प्रज्ञा पुराण कथा वाचक, ग्राम के युवा मंडल, महिला मंडल, प्रज्ञा मंडलों, के सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को संचालित किया गया। समापन के अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी साधकों का आभार व्यक्त किया गया। साधक भाई बहनों ने इस साधना में दिनभर मौन रहकर विभिन्न साधनाओं की गहराइयों को को जाना समझा एवं जो साधनाये सीखी है उनको नियमित करने हेतु संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *