दस्तावेजों में सुधार हेतु शिविर लगाने की मांग
मुलताई। नगर के विभिन्न वार्डो में रहने वाले वार्डवासियो के दस्तावेजों में वार्ड का सीमांकन होने के बाद वार्ड का नाम बदल जाने से दस्तावेजों में दर्ज वार्ड का नाम बदलवाने हेतु शिविर लगाने की मांग को लेकर पत्रकार पाशा खान सहित अन्य युवाओं ने एसडीएम तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाशा खान ने बताया कि उसके सभी दस्तावेजों में पटेल वार्ड का पता दर्ज है। सीमांकन के बाद अब उनका मकान इंदिरा गांधी वार्ड में आ गया। जिसके कारण सभी दस्तावेजों में सुधार करने में काफी समस्याएं आ रही है। इसी तरह की समस्या अन्य वार्डो में रहने वालो के साथ भी है। इस समस्या के निराकरण हेतु शिविर लगाकर दस्तावेजों को दुरूस्त करने की मांग की है।