दस मिनट तक जमकर बरसे ओले

मुलताई। नगर में लगातार तीसरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी रहा मंगलवार को सुबह से धूप खिली थी,किंतु दोपहर डेढ़ बजे के अचानक मौसम में बदलाव आने के साथ ही बादलो की तेज गड़गड़ाहट के साथ ओला वृष्टि होने लगी। नगर में शुरुवात ओला वृष्टि के साथ हुई। जिसके बाद मोटी बूंदों के साथ लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। मंगलवार को आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर ओले गिरने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है की ग्राम दुनावा, बाड़ेगांव, सर्रा सहित आसपास के गावों मे जमकर ओले बरसे। जिससे गेंहू की फसल को नुकसान होने की जानकारी मिल रही है।