दानपेटी में चढ़ावे के रूप में मिले 4 लाख 81 हजार रुपए
मुलताई। पुण्य सलिला मां ताप्ती मंदिर का ट्रस्ट बनने के बाद से ट्रस्ट के खाते में लाखो रुपए जमा होने लगे है। श्रद्धालु भक्तो द्वारा श्रद्धा और मां ताप्ती के प्रति अटूट आस्था के चलते दान पेटी में बड़ी मात्रा में चढ़ावा आने लगा है। शनिवार को मां ताप्ती मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने दानपेटी खोलने पर सहमति दी। जिसके बाद दान पेटी से चढ़ावे के रूप में 4 लाख 81 हजार 730 रुपए प्राप्त हुए। जबकि चिल्लर सिक्को की गणना बाकी है। दान पेटी से निकले रूपयो की गिनती करने में सीएमओ सहित ट्रस्ट के सदस्यों ने सहभागिता दी।