Thu. Dec 26th, 2024

देवी पंडाल के पीछे जुआ खेलते पकड़ाए जुआरी, दो स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी

tapti samanvya


मुलताई। नगर के दुर्गा पंडालों के आसपास जुआ चलने की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात में अनेकों स्थानों पर दबिश दी। जिसमे पुलिस को दो स्थानों पर जुआ खेलते सात 7 जुआरियों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई, वही सभी को पैदल जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय तक ले जाया गया। पुलिस द्वारा अन्य स्थानों पर दबिश दिए जाने से जुआरियों में हड़कंप मचा है। विश्वसनीय सूत्र बताते है की अनेकों मंडलों द्वारा येन केन प्रकार से जुआ संचालित कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आचार संहिता के चलते पुलिस थाने में स्टाफ की कमी का फायदा उठाकर मंडलों की आड़ में जुआ का खेल संचालित किया जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भवानी मंडल के पीछे शास्त्री वार्ड में रविंद्र सोनी, मनीष पवार राजीव गांधी वार्ड, अल्केश पवार भगत सिंह वार्ड को जुआ खेलते पकड़ा। उनके पास से 1890 रुपए जब्त किए गए।
वहीं आंगनवाड़ी केंद्र के सामने बिरुल रोड पर हेमराज नांदपुर आमला, समीर सोनेकर आमला, रमेश पवार गुरुसाहब वार्ड, अरुण पवार कामथ जुआ खेल रहे थे। जिनके पास से 1830 रुपए जब्त किए। वहीं सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की गई तथा सभी को पैदल ही तहसील कार्यालय तक ले जाया गया।

MULTAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *