दैवेभो के सामूहिक हड़ताल पर जाने से नपा कार्यालय में प्रभावित होने लगे कार्य
![](https://taptisamanvya.com/wp-content/uploads/2024/03/Picsart_24-03-04_19-01-29-742-1024x461.jpg)
मुलताई। नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार 4 मार्च से 6 मार्च तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने हेतु बीते दिनों ज्ञापन दिया था।सोमवार से दैनिक वेतन भोगी कर्म चारियो के अवकाश पर जाने से नगर पालिका कार्यालय में कार्य प्रभावित होने लगे है।कंप्यूटर ऑपरेटर के अवकाश पर होने से पत्राचार संदेश का आदान प्रदान पूरी तरह ठप्प हो गया।इसी तरह विभिन्न शाखाओं में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों के अवकाश पर जाने से नगर की सफाई व्यवस्था न बिगड़े इस हेतु नपा के सीएमओ, आरआई, अकाउंटेंट सहित अन्य कर्मचारी कचरा गाड़ी लेकर वार्डों में कचरा जमा करने पहुंचे।प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने अवकाश पर गए कर्मचारियों से आग्रह किया है कि नगर की पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं खराब न हो। कर्मचारियों ने बताया कि बैतूल जिले की सभी निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विनियमितीकरण, स्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सभी कर्मचारियों को बैतूल जाना है। इसके लिए 4 से 6 मार्च तक का सभी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश की आवश्यकता है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के जिला उपाध्यक्ष श्याम सेवतकर ने बताया कि नगरीय निकाय मुलताई में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, स्थायी कर्मी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए है। इधर सीएमओ देशमुख ने बताया कि सामूहिक अवकाश प्रदान नहीं किया गया है, लेकिन कर्मचारी ज्ञापन देने जाएंगे, ऐसे में नगर की व्यवस्थाएं बिगड़ने नहीं दी जाएगी।