दो कारो की आपस में हुई जोरदार भिडंत,1 की मौत 7 गंभीर रूप से हुए घायल3 एंबुलेंस 1 एनएचएआई की एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मुलताई।नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम सोनेगांव के पास शाम पौने सात बजे लगभग दो कार की आपस में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।आनन फानन में राहगीरों द्वारा एनएचएआई की एंबुलेंस तथा 108 को सूचना दी गई। बताया जा रहा है की हादसे में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई।जबकि दो बच्चे गंभीर तथा 3 महिलाएं तथा 1 युवक को अति गंभीर हालत में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी घायल के नाम तथा किस स्थान के रहवासी है जानकारी नहीं मिल पाई है।