दो दर्जन से अधिक किसानों के खेतों से केबल चोरी
मुलताई। तहसील क्षेत्र में इन दिनों खेतों में स्थित कुओं तथा ट्यूबवेल के केबल चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय है। केबल चोर गिरोह द्वारा किसानों के केबल चोरी कर आर्थिक नुकसान तो किया ही जा रहा साथ ही मोटर पंप को ठप करने से खेतों में सिंचाई का कार्य बाधित करा जा रहा है। गत दिवसग्राम नगरकोट के 27 से अधिक किसानों ने पुलिस को उनके खेतों में लगे मोटर पंप के केबल चोरी होने की शिकायत की। किसानों ने बताया कि उनके खेतों में सिंचाई हेतु स्थापित किए गए ट्यूबवेल तथा कुओं पर लगी मोटरों के केबल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। किसानों ने मोटर पंप के केबल चोरी करने वालो का पता कर कार्यवाही की मांग की है।