मुलताई। तहसील क्षेत्र मैं इन दिनों जहरीले पदार्थ का सेवन करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। छोटी-छोटी बातों पर व घरेलू विवाद के चलते युवाओं द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । इसी तारतम्य में दो अलग-अलग ग्रामों में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने के मामले अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किए गए।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिरुल बाजार निवासी एक 45 वर्षीय युवक द्वारा अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे परिजनों द्वारा रविवार रात्रि 12:00 बजे उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसी तरह ग्राम सिपावा में एक 18 वर्षीय युवती द्वारा अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे परिजन सोमवार दोपहर 12:30 बजे प्राथमिक उपचार हेतु लेकर आए। दोनों ही मामलों की तहरीर अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को भेजी गई।