दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक घायल
जिला अस्पताल में भर्ती, बोरदही चौक की घटना
बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले बोरदेही चौक पर दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता सुकान यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हर्निया खेड़ी तहसील आमला सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के आसपास अपनी बाइक से अकेले जामदाही से ग्राम टडी जा रहा था। रास्ते में बोरदेही चौक पर पीछे से अज्ञात बाइक ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें पवन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें पवन को सर, चेहरे, हाथ में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद घायल को राहगीरों ने तत्काल बोरदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।