Thu. Jan 2nd, 2025

दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत, 5 घायल

अधूरे फोरलेन के निर्माण से घटित हो रही हैं दुर्घटनाएं

बैतूल। अधूरे फोरलेन निर्माण से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। दो बाईकों की भिड़ंत में भी जहां एक बच्ची की मौत हो गई है वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना मगरडोह के पास की है। वही बालिका के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र मर्सकोले उम्र 32 वर्ष अपने तीन बच्चे जिसमें रिया मर्सकोले उम्र 6 वर्ष, शिवा मर्सकोले उम्र 8 वर्ष और बीर मर्सकोले उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम मगरडोह थाना शाहपुर को बाइक से घूमाने के लिए शनिवार शाम 6 से 7 बजे के आसपास घर से निकला था। इसी दौरान  मगरडोह के पास स्थित पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें तीन युवक और तीन बच्चों को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी तभी घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देर रात जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रिया मर्सकोले उम्र 6 वर्ष को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है वहीं 6 वर्षीय बालिका के शव का रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *