दो मोटर साईकिल आपस टकराई,1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर पंडाग्रे पेट्रोल पंप के सामने दोपहर सवा तीन बजे के लगभग दो मोटर साईकिल में आमने सामने की सीधी भिडंत हो गई। जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को निजी एंबुलेंस के चालक लोकेश द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार घायल युवक रूपचंद पिता सीताराम पांढुरना जिले के ग्राम गुजरखेड़ी का रहने वाला है। जो गोपाल आर्ट पांढुर्णा में मार्केटिंग तथा सेल्स एक्जीक्यूटिव बतौर कार्य करता है। वह बुधवार को मुलताई बस स्टैंड से बैतूल रोड की ओर दोपहर सवा तीन बजे पंडाग्रे पेट्रोल पंप के सामने से गुजरा वही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे मोटर साईकिल सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे रूपचंद निकोसे के बाएं पैर के पंजे की हड्डी टूट कर बाहर निकल गई जबकि दूसरे पैर तथा शरीर में अन्य चोट भी आई। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि बैतूल रोड की ओर से आ रहे मोटर साईकिल सवार की मोटर साईकिल टकराने के बाद फीका गई, वही उक्त युवक तीन चार पलटियां खाते हुए दूर पहुंच गया। कुछ समय बाद उठा किसी को फोन किया,थोड़े समय बाद एक अन्य युवक स्कूटी लेकर आया जिसने उसे स्कूटी दी जिससे वह घटना स्थल से फरार हो गया। वही घायल युवक को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहा प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को नागपुर ले जाया गया।