दो मोटर साईकिल आपस में टकराई 1 की मौत, 2 घायल
मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े पाच बजे लगभग ग्राम एनस उभरिया जोड़ के मध्य दो मोटर साईकिल आपस में टकरा गई।जिससे 1 अधेड़ ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दो अन्य घायल हो गए।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम एनस निवासी उमा बाई मालवीय 50 ने बताया कि वह अपने पति हरिराम मालवी 55 के साथ ग्राम बानूर में आयोजित टीके के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने ग्राम एनस मोटर साईकिल से लौट रहे थे। इस दौरान सामने से एक मोटर साईकिल सवार आया और उनकी मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गिरकर दोनो जख्मी हो गए। वही अन्य मोटर साईकिल पर सवार सुखलाल उईके उम्र लगभग 35 वर्ष भी घायल हो गया। तीनो घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी मनोज साबले, पायलेट अजाब साहू ने तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु लाया। जहा ड्यूटी पर तैनात डाक्टर द्वारा हरिराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुखलाल को सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी हालत गंभीर बनी है। वही उमा बाई के दाहिने कंधे में फ्रेक्चर आया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस थाना मुलताई को सूचना दे दी गई है।