दो मोटर साईकिल आपस में भिड़ी एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत, 5 वर्षीय बालक सहित 2 गंभीर

मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम 5 बजे के लगभग दो मोटर साईकिल बरखेड़ पंखा जोड़ के आगे आपस में भिड़ गई। जिससे 1 युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 5 साल का बालक तथा दूसरी मोटर साईकिल का चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी अनुसार राजेश पिता रामू देशमुख 4O वर्ष निवासी सिलादेही मोटर साईकिल से अपनी पत्नी छाया देशमुख तथा 5 साल के पुत्र अंश क्लिक बाजार करने मुलताई आया था। बाजार करने के बाद तीनों मोटर साईकिल से वापस गांव सिलादेही जा रहे थे।इस दौरान बरखेड पंखा जोड़ के आगे विपरीत दिशा से आ रहे मोटर सायकल चालक ने सीधे मोटर साईकिल को टक्कर मार दी।जिससे दोनों मोटर साईकिले सड़क पर गिर गई।हादसे में राजेश देशमुख को सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही अंश देशमुख के बाए पैर में घुटने के नीचे फैक्चर हो गया। वही छाया देशमुख के पैर की एड़ी में हल्की चोट आई। वही विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साईकिल सवार को सिर में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है विपरीत दिशा से आ रहा युवक शिक्षक होने की जानकारी है।जिसका नगर के निजी अस्पताल में उपचार कर हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। जबकि राजेश तथा पत्नी छाया एवं अंश को एनएचएआई की एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर द्वारा राजेश को मृत घोषित कर दिया।