दो मोटर साईकिल टकराई, 9 साल की बालिका समेत 3 घायल

मुलताई। बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर महारूख ,नगरकोट के बीच मंगलवार दोपहर 3.30 बजे अचानक से दो मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते मोटर साईकिल पर सवार 9 वर्षीय बच्ची और महिला-पुरुष घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभात पट्टन के ग्राम सोमगढ़ निवासी विजय इवने अपनी मोटर साईकिल से मुलताई की ओर जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे नाहिया निवासी अरविंद नत्थू बारपेटे ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। दोनों मोटर साईकिल की टक्कर होते ही वे गिर गए। जिसमें अरविंद के साथ मोटर साईकिल पर सवार पुष्पा दुर्गादास उम्र 48 वर्ष और उनकी 9 वर्षीय पुत्री पूर्वी घायल हो गई।
सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। राहगीरों ने उन्हें बीच सड़क से हटाकर किनारे किया, और 108 एम्बुलेंस और डायल हंड्रेड को सूचना दी। किंतु घायलों को तत्काल घटना स्थल पर उपस्थित राहगीरों ने निजी वाहन से मुलताई अस्पताल भेजा गया।
जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष की हालत गंभीर है, जिसे बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है।