धान से भरी पिकअप पलटी, 8 लोग घायल

बैतूल। सहकारी समिति चोपना में सोमवार को पिकअप में धान भरकर ले जा रहे किसान की पिकअप अनियंत्रित होकर अमडोह के पास पलट गया जिससे कि पिकअप में सवार कुल 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर तुरंत चोपना थाना के स्टॉप तथा डायल 100 मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल ले जाया गया हैं।
थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है जिसमें 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।