Wed. Feb 5th, 2025

धारदार हथियार से युवक की हत्या!

मुलताई। तहसील अंतर्गत आने वाले साइखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकोर्ट में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर 6 से ज्यादा धारदार हथियार के निशान पाए गए। जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक खेड़ीकोर्ट का रहने वाला विश्वनाथ करोले 35 गुरुवार रात 11:00 बजे दो मिस्रियों को छोड़ने साइखेड़ा से गया था। देर तक नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसे तलाश किया।
उसका शव रात में ही घर से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला था । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हाउस भिजवाया। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम करवाया गया।
थाना प्रभारी राजन उइके के अनुसार मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान हैं। ऐसे में हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता। मृतक के भाई नीलकंठ करौले ने बताया कि विश्वनाथ के शरीर पर धारदार हथियार के 6 ज्यादा घाव हैं। मामला रंजिश का लग रहा है। नीलकंठ ने बताया कि विश्वनाथ के दो बेटे हैं। एक 5 साल और दूसरा 3 साल का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *