धार्मिक सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मचा बवाल,पुलिस ने मौके से आधा दर्जन सेअधिक व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया

मुलताई।नगर में रविवार को धर्म परिवर्तन की घटना ने तूल पकड़ लिया। अंबेडकर वार्ड में स्थित एक मकान में रविवार दोपहर 2 बजे चल रही धार्मिक सभा में हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कुछ आदिवासी ग्रामीणों को प्रेरित किए जाने की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना हिन्दू संगठनों को मिलने के बाद बवाल मच गया। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि छिंदवाड़ा, मैनीखापा तथा आसपास के क्षेत्रों से आए व्यक्ति इस सभा में शामिल थे। आरोप है कि सभा में हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा था, वही भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए बहकाया जा रहा था।
स्थानीय हिंदू संगठनों का कहना है कि मुलताई सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधि लंबे समय से चल रही है। रविवार को आंबेडकर वार्ड में धर्म सभा की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाने तथा हिन्दू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने की जानकारी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता को मिलने पर मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजेश सातनकर का कहना है कि विरोध की स्थिति को देखते हुए पुलिस तुरंत पहुंची और लगभग 8-10 व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।