Fri. Oct 4th, 2024

धूमधाम से जेसीबी पर, तो कही खुली ट्राली में विसर्जन को निकले विघ्नहर्ता

मुलताई। नगर में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक मंडलों में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो गया। किसी ने जेसीबी पर तो किसी ने खुली ट्रेक्टर ट्राली पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया।

बैंड बाजे तथा डीजे की धुन पर विसर्जन झाकियां निकाली गई। हर तरफ गणपति बाप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारो के साथ ताप्ती तट सहित सड़को पर गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु ले जाने वाले भक्त नजर आए। नगर सहित आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दस दिनों से गणेश उत्सव की धूम मची रही। सुबह शाम आरती के साथ ही गणेश मंडलों में तथा अपने अपने घरों में स्थापित अग्र पूज्य भगवान गणेश की आराधना के साथ भजन कीर्तन का दौर भी जारी रहा। हैं पूजन के बाद भंडारा प्रसादी के पश्चात गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर प्रारंभ हो गया। मंगलवार से बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन भी प्रारंभ हो गए। वही घरों में स्थापित की गई छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गए थे, जो देर रात तक विसर्जन का दौर जारी रहा।


बुकाखेड़ी डेम पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
नगर पालिका द्वारा नगर की प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था बुकाखेड़ी डेम पर की गई है। नगर पालिका कर्मचारी डेम पर तैनात है यह भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की सुरक्षा के साथ इंतजाम किए गए है। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की भी तैनाती है। वही लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *