Fri. Sep 13th, 2024

धूमधाम से मनाया गेंदोली माता पर्व पूजन महोत्सव

मासोद। प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र के ग्राम मासोद में प्रति वर्ष गेंदोली माता पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
इस वर्ष भी दो दिवसीय पर्व धूमधाम से पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया जिसमें मासोद सहित आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि राजपुत समाज कि मा गेंदोली कुलदेवी है, जिसके चलते प्रति वर्ष राजपूत समाज द्वारा मां गेंदोली की पूजा महोत्सव आयोजित किया जाता है। श्रद्धालु प्रवीण जायसवाल ने बताया कि गेंदोली माता राजपूत समाज की कुलदेवी है जिसका पूजन राजपूत समाज के बंधुओ सहित अन्य सामाजिक बंधु गण प्रति वर्ष श्रद्धा भाव से पूजन करते हैं पुजारी मंगल सिंह के अनुसार भादो माह की दूज पर विधि विधान से पूजन किया जाता है।
मिट्टी से बनाई जाती है प्रतिमा
सामाजिक बंधुओं द्वारा पवित्र स्थल से मिट्टी लाकर प्रतिमा का निर्माण किया जाता है। जिसके बाद प्रतिमा की धूमधाम से सोलह श्रृंगार कर स्थापना के बाद ग्राम भ्रमन के साथ देर रात प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। सामाजिक बंधुओं ने बताया कि भादो माह की दुज पर प्रतिमा निर्माण कर सोलह श्रृंगार उपरांत स्थापना की जाती है।
वही रात में जगराता रख कर माता रानी के जस भजनों का कार्यक्रम किया जाता है।
पूजन में मासोद सहित अन्य ग्रामो सहित दुर दराज से सामाजिक बंधूगण माता के दर्शन करने पहुंचते हैं तथा पूरे दिन माता के दर्शन के लिए सैकड़ों की तादात में भक्तों की भीड़ लगती है। ग्रामीणों के अनुसार श्रद्धालु माता से मुरादे मांगते हैं तथा मुरादे पूरी होने पर श्रीफल की माला अर्पित करते हैं। इसलिए माता को श्रीफल की माला चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है। इसके पश्चात विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण करते हैं। भंडारा प्रसादी वितरण पश्चात धूमधाम से गेन्दोली माता की झाकी निकाल कर ग्राम भ्रमण कराया जाता है ग्राम के चौक चौराहे से निकलतीझाकी निकाली जाती है। जिसके उपरांत प्रतिमा का नदी में विसर्जन कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *