नए बाजार स्थल का फुटकर व्यापारी जाता रहे विरोधनारेबाजी करते हुए रैली निकालकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

मुलताई। नगर में गुरुवार रविवार को स्कूल की भूमि पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पुराने नागपुर रोड पर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को व्यापारियों ने एकजुट होकर मुख्य मार्ग से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर श्मशान में बाजार लगाने का स्पष्ट मना कर दिया। वही तहसील कार्यालय के सामने फुटकर विक्रेताओं ने धरना भी दिया। व्यापारियों ने एसडीएम अनीता पटेल को बताया कि जिस स्थान पर बाजार लगाने की व्यवस्था की जा रही है वहां बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं का आभाव है। वही बाजार स्थल के ऊपर से हाई टेंशन लाईन के तार गुजर रहे है। जिसके कारण हादसे का डर है। ऐसे में यदि कोई घटना होती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी। नए स्थान पर दुकानें लगाने वाला स्थान सुनसान होने से चोरी तथा अन्य तरह की परेशानियों के होने की बात भी कही। ज्ञापन देने आए व्यापारियों के साथ सब्जी भाजी तथा अन्य दुकानें लगाकर व्यवसाय करने वाली महिलाओं ने नए बाजार स्थल पर दुकानें स्थानांतरित नहीं किए जाने का कहा। उनका कहना है कि वे किसी भी हाल में उस स्थान पर दुकानें नहीं लगाएगी। ज्ञापन दिए जाने के पूर्व फुटकर व्यापारियों द्वारा तहसील परिसर में ही गेट के सामने धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।