नए स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगाने का व्यापारियों का इनकार, रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुलताई। नगर में गुरुवार रविवार को स्कूल की भूमि पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पुराने नागपुर रोड पर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को व्यापारियों ने एकजुट होकर मुख्य मार्ग से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर श्मशान में बाजार लगाने का स्पष्ट मना कर दिया।वही तहसील कार्यालय के सामने फुटकर विक्रेताओं ने धरना भी दिया।