नगरपालिका सभाकक्ष में परिषद की बैठक हुई आयोजित, 30 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मुलताई। नगरपालिका सभा कक्ष में सोमवार सुबह 10 बजे से परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर हित के 30 प्रस्ताव रखे गए। जिनमे से से अधिकांश प्रस्ताव पारित हुए। जबकि 2 प्रस्ताव आगामी बैठक में शामिल करने पर सहमति बनी। वही पटेल वार्ड में जल निकासी हेतु सीसी नाला निर्माण 3 स्थानों पर किए जाने को लेकर सीमांकन उपरांत किए जाने पर सहमति बनी। जबकि मासोद पंप हाउस से मोक्ष धाम तक सीसी रोड रिपेयर किए जाने के प्रस्ताव पर भौतिक सत्यापन के बाद एस्टीमेट तैयार कर निर्माण पर सहमति बनी। वही बैठक में बस स्टैंड सेवा शुल्क ठेका नीलामी किए जाने पर विचार व निर्णय, विज्ञापन,होर्डिंग की दरों का पुन: निर्धारण, जेसीबी मशीन क्रय किए जाने, शौचालयों को ठेके पर दिए जाने,ताप्ती उद्गम स्थल के आस पास प्रसाद काउंटर बनाए जाने,महिला घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण, नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुंडो के जीर्णोद्धार, अतिक्रमण करने पर जुर्माना तय किए जाने, सरोवर में व्याप्त मछलियों का ठेका दिए जाने,ताप्ती उद्गम में बोटिंग का ठेका दिए जाने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,समस्त सभापति तथा अन्य पार्षद गण मौजूद रहे। जबकि पूर्व नपा अध्यक्ष नीतू परमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे तथा महावीर वार्ड पार्षद ने बैठक से दूरी बनाए रखी जो चर्चा का विषय बना रहा।