नगर पालिका कर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग
मुलताई। नगर पालिका कर्मियों के साथ विशेष वसूली अभियान के दौरान अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।गुरुवार को नगरपालिका अधिकारी आरके इवनाती सहित अन्य कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय से एक साथ थाना पहुंचे जहा एसआई अमित पवार से चर्चा कर आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की। ताकी वसूली अभियान में जुटे कर्मचारी निडर होकर अपना वसूली का काम कर सके।