Sun. Sep 15th, 2024

नगर पालिका के आधिपत्य के पाईपो की दिन दहाड़े की जा रही थी चोरी!

मुलताई। मां ताप्ती उद्गम स्थल में गंदे पानी की आवक रोकने के उद्देश्य से तैयार की गई सिवरेज योजना के तहत ठेकेदार द्वारा चिन्हित वार्डो की गलियों को छलनी कर दिया। जिससे वार्ड के रहवासियों को आवागमन में भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिवरेज योजना के तहत किया गया काम ठेकेदार द्वारा लगभग 1 साल से छोड़ दिया है। आधे अधूरे काम के बाद अब ठेकेदार द्वारा नगरपालिका के आधिपत्य के सिवरेज सिस्टम में उपयोग आने वाले पाइपों की दिन दहाड़े चोरी किए जाने का मामला नगर पालिका द्वारा थाने में दर्ज कराया गया।पुलिस ने मामले में सारथी कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद तथा संजय पटेल, अभिषेक कुशवाह दोनो निवासी निकोल गुजरात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। सीएमओ की ओर से फरियादी बने महबूब खान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 16 मार्च शाम 5 बजे लगभग सूचना मिली थी की हाईस्कूल मैदान के पास संचालित दीनदयाल रसोई घर के पास कमरे में रखे पाईप को कमरे का दरवाजा तोड़कर ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद सीएमओ आर के इवनाती तुरंत मौके पर पहुंचे जहा ट्रक में पाईप भरे हुए थे। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद ट्रक को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया। (1 लाख 60 हजार रुपए है 75 पाइपों की कीमत)नगर पालिका परिसर में बन रहे सिवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में इस्तेमाल होने वाले पाईप ठेकेदार द्वारा दिन दहाड़े चोरी किए जा रहे थे। उन 75 पाइपों की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए होना बताया जा रहा है। सिवरेज सिस्टम योजना में डीडबल्यूई एचडीपीई पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है। जिन्हे ठेकेदार द्वारा चोरी किया जा रहा था। बताया जा रहा है की लगभग 6 करोड़ 69 लाख रुपए से बनने वाले सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अभी तक 43 प्रतिशत कम हुआ है जिसके बाद से ठेकेदार द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया। जिसके बाद अब पाइपों की चोरी हो रही थी। समय रहते पाइपों को चोरी होने से बचा लिया गया।( इसके पूर्व हरदोली डेम के पाइपों की हुई थी चोरी )नगर की जनता के हित के लिए बनने वाली योजनाओं को अंजाम तक पहुंचने देने से पहले ही योजना में अड़ंगे लगा दिए जाते है।इसके पूर्व भी हरदौली जलावर्धन योजना में उपयोग हेतु आए पाइपों की चोरी का मामला नागरिक कभी नहीं भूल सकते। बहुचर्चित पाईप चोरी प्रकरण में स्थानीय टारंसपोर्टर भी लपेटे में आए थे। अब ताजा मामले में ठेके दर द्वारा दिन दहाड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के पाईप चोरी किए जाने का मामला सामने आने पर पुराने मामले की याद ताजा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *