नगर पालिका के टिप्पर वाहनों से बैट्रीयां हो रही चोरी
मुलताई। नगरपालिका परिषद में कचरा संग्रहण करने वाले टिप्पर वाहनों से बैट्रीयां लगातार चोरी हो रही है। जिसकी शिकायत पुलिस को किए जाने की जानकारी विश्वस्त सूत्रों ने दी है। सूत्र बताते है की करीब 4 टिप्पर वाहनों की बैट्रीयां चोरी हुई है। सूत्र बताते है कि पुलिस द्वारा किसी संदेही को पूछताछ हेतु थाना बुलाया भी गया था