नन्हे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

मुलताई। नगर के बैतूल पर संचालित निजी स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हेमराज सिंह राठौड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तथा उन्होंने ध्वाजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में भारतीय सेना के रिटायर्ड ऑफिसरो, सैनिक ,समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने उपस्तिथित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। तत्पश्चात प्रारम्भ हुये बच्चों के कार्यक्रम जिसमे प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी तथा अन्य कक्षाओं के छात्र /छात्राओं द्वारा पीटी ,डांस ,एक्शन सॉन्ग ,योग तथा कक्षा 4 थी के छात्र /छात्राओं द्वारा डम्बल एवं लेझिम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के अंतिम दौर में भारतीय संस्कृति की विविधता वाला नृत्य जिसमे सभी प्रदेशो की झलकियां दिखाई दी। विशेष अतिथियों के रूप में भारतीय थल सेना के रिटायर्ड ऑफिसरो, सैनिको को संस्था प्रमुख सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया।वक्ता ललित वराठे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर छात्र /छात्राओं में जोश के साथ एकता ओर अनुसासन से जीवन यापन करना और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का सन्देश दिया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या संगीता राठौड़ , प्रबंधक कुलदीप राठौड़ सहित वरिष्ठ शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।