नपा ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान
मुलताई। नगर पालिका परिषद मुल्ताई द्वारा दिनाक 15/08/2024 को गजानद मंदिर के पास ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 38 माननीय पूर्व सैनिकों का सम्मान एवम निकाय के करदातो (15) सम्मान एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया एवं आर्केस्ट्रा मेलोडी स्टार ग्रुप मुल्ताई द्वारा देश भक्ति के गीत गाए गए जिसमें मितेश गुलतकर ,दीपा पंडोले, विक्रम ठाकुर,रूपेश द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गढ़ेकर, पार्षदगण एवम जनप्रतिनिधिग ण,गणमान्य नागरिक सीएमओ राजकुमार इवनाती, उपयंत्री योगेश अनेराव एवम नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।