नर्मदापुरम रेंज आईजी ने थाना परिसर में की सफाई
मुलताई।नर्मदापुरम रेंज के आईजी इरशाद वली गुरुवार दोपहर 1 बजे ताप्ती नगरी पहुंचे। यहां थाना परिसर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में शामिल होकर थाना परिसर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उनके साथ एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा फावड़ा लेकर सफाई अभियान में सहभागिता भी की।
आईजी इरशाद वली ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। जिसके चलते प्रदेश के थानो और चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मुलताई थाने के मालखाना सहित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। थाना परिसर साफ सुथरा देख इसी प्रकार की सफाई बनी रहे इसका ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने थाना परिसर स्थित पुराने पुलिस क्वार्टर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीओपी सुरेश पाल सिंह, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस महकमा मौजूद था