नल जल योजना की पाइपलाइन लीकेज होने से नलों में आ रहा है गंदा पानी
दुनावा। कस्बे में स्थापित नल जल योजना को चालू हुए लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इसे हैंडओवर लेने से इनकार किया है। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण ग्राम पंचायत में नल जल योजना को हैंडओवर लेने से पहले पीएच विभाग के समक्ष लीकेज दुरुस्त करने की शर्त रखी है। काठी रोड स्थित पाइपलाइन, झील चौक, रेस्ट हाउस के पीछे के मोहल्ले में,आंगनवाड़ी भवन के पास एवं मोती नगर मोहल्ला पहुंचने वाले मार्ग की पाइप लाइन जगह-जगह पर लीकेज है ,वही बड़ चौक स्थित पाइप लाइन में गंदा पानी आ रहा है जिसकी शिकायत रहवासियों ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से की गई। ग्राम पंचायत सरपंच नीलम पलाश कड़वे ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद लीकेज और गंदा पानी आने की समस्या की शिकायत विभागीय अधिकारी से की गई, किंतु अभी तक इस शिकायत का कोई निराकरण नहीं हुआ है। 3500 आबादी वाले ग्राम दुनावा में पानी की समस्या तो हल हो गई है लेकिन पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज और गंदा पानी आने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम में कई जगह अभी भी पाइपलाइन नहीं पहुंच है कई बार सरपंच नीलम पलाश कड़वे ने इसकी शिकायत भी पीएचई विभाग एवं नल जल योजना पाइपलाइन करने वाले ठेकेदारों से की है, लेकिन उन्होंने भी इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। नल जल योजना की पाइपलाइन स्वास्थ्य केंद्र तक जाना था लेकिन वहां नहीं पहुंच पाई है जिससे अस्पताल में भी मरीजो को पीने के लिए पानी की समस्या बनी हुई है।