नशा मुक्ति भारत अभियान रथ ने नगर भ्रमण कर किया जागरूक
मुलताई। ब्रम्हकुमारीज संस्था द्वारा ध्यान के मध्यम से नशे से छुटकारा दिलाने सहित एलईडी के मध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे है।इसी क्रम में मंगलवार को नशा मुक्त भारत रथ को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। प्रचार रथ को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।संस्थान के द्वारा मुलताई एवं आसपास के गांव में 13 मार्च से 17 मार्च तक नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रथ द्वारा आम जन को जागरूक करने के लिए एवं नशे से मुक्त होने की विधि ब्रह्माकुमारीज भाई बहनों के द्वारा दी जा रही है। स्थानीय संचालिका बी.के. मालती बहन ने बताया की दिल्ली से नशा मुक्त करने का यह रथरथ बी. के. यसवंत भाई (प्राकृतिक चिकित्सक सलाहकार)के द्वारा मुलताई में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे पहुंचा ।जिसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नाटक और एलईडी स्क्रीन के द्वारा नागरिकों को नशे से मुक्त होने की विधि बताई जा रही है। मेडिटेशन की मदद से हम कैसे पूर्ण रूप से नशे से मुक्त हो सकते हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी इसमें बताई जा रही है।यह रथ नगर के अनेक गलियों में जाकर भ्रमण कर रहा है जिससे नगर के सभी नगरवासी लाभान्वित हो रहे हैं।