Wed. Jan 15th, 2025

नागद्वारी जाने बड़ी संख्या में ताप्ती तट पहुंच रहे भक्त

मुलताई। नगर के रेलवे स्टेशन पर नागपंचमी के चलते नागद्वारी मेला जाने वाले भक्तों का बड़ी संख्या में पहुंचने का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि नागद्वारी मेले के लिए भक्तगण भारी संख्या में मुलताई पहुंचते इनका ताप्ती तट पहला पड़ाव होता है। जिसके बाद वे मोरखा धनगौरी बाबा के दर्शन कर नागद्वारी के लिए जाते है। बताया जा रहा है कि नागपंचमी पर नागदेवता की पूजा करने के लिए महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त नागद्वारी मेला जाने के लिए मुलताई पहुंचते है। बीती रात नगर के रेलवे स्टेशन पर नागपुर से आई मेमो ट्रेन से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था मुलताई स्टेशन पर उतरा। जहा से सभी भक्तगण धनगौरी नागदेव के लिए बस से रवाना हुए। वहीं कुछ भक्त निजी साधन से भी मुलताई पहुंच रहे है, जहा मां ताप्ती के दर्शन कर वे नागद्वारी मेले के लिए रवाना हो जाते है। बड़ी संख्या में भक्तो के मुलताई पहुंचने से नगर में रात में भी चहल पहल नजर आ रही है।


ताप्ती तट पर पसरा नजर आया सन्नाटा
इन दिनों नागद्वारी जाने वाले भक्तों का पवित्र नगरी में आने का सिलसिला जारी है।भक्त गण जो निजी साधन से नागद्वारी, मोरखा धनगौरी बाबा के दर्शन के लिए जाते है वे ताप्ती तट पर पूजन अर्चन तथा मंदिरों में माथा टेकने के बाद अपनी अगली यात्रा के लिए निकलते है। इसी तारतम्य में बीती रात जब बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के श्रद्धालु भक्त ताप्ती तट पहुंचे तो उन्हें परिक्रमा मार्ग पर अंधेरे का सामना करना पड़ा।इस स्थिति में उन्हें अपने मोबाईल टार्च या अपने साथ लाए टॉर्च की रोशनी के सहारे ताप्ती तट पर पूजन करना पड़ा। महाराष्ट्र से आए भक्तो ने बताया कि वे प्रति वर्ष नागद्वारी मोरखा धनगौरी बाबा के दर्शन हेतु आते रहे है। पूर्व वर्षों में उन्हें ताप्ती तट पर इस प्रकार अंधेरा नहीं मिला,किंतु इस बार शायद तकनीकी खामी के चलते उन्हें अंधेरे का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *